गोष्ठी के माध्यम से
घरेलू हिंसा,साइबर,बाल व पॉक्सो एक्ट के बारे में बताया
बिलासपुर में महिला एसआई ने किया छात्र-छात्राओं को जागरूक
बिलासपुर।मिशन शक्ति फेज-5 के तहत विद्यालय में छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया।इस दौरान अपराधों की रोकथाम व कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की।शनिवार को तहसील क्षेत्र के धावनी हसनपुर गांव स्थित ग्रीन गार्डन एजुकेशन एकेडमी में नारी शक्ति अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस दौरान मुख्य अतिथि पहुंची कोतवाली में तैनात एसआई व मिशन शक्ति की प्रभारी आकांक्षा ने छात्र-छात्राओं को गोष्ठी के माध्यम से महिला हेल्पलाइन,घरेलू हिंसा,साइबर अपराध,बाल अपराध व पॉक्सो एक्ट के बारे में बताया साथ ही महिलाओं के अधिकार तथा गुड व बेड टच पर भी विस्तार से जानकारी दी।उन्होंने कहा युवा पीढ़ी आज कल सोशल मीडिया जैसे फेसबुक,इंस्ट्राग्राम आदि पर काफी एक्टिव हैं,लेकिन उन्हें यह नही पता कि जरा सी लापरवाही उन्हें अपराधी तक बना सकती है,इसलिए सोशल मीडिया से दूरी बनाए और कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें क्योंकि पुलिस उनकी सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहती है।इस मौकें पर कांस्टेबल डोली, क्षेत्र पंचायत सदस्य अहकाम मिर्जा,नदीम हसन आदि मौजूद रहे।