औद्योगिक भूमि फ्री होल्ड होने से औद्योगिक विकास तेजी से-
आज इंडियन इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन के रामपुर चैप्टर ने एक देश व्यापी अभियान के तहत होटल रेडिएंस पार्क में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में विपिन गुप्ता पूर्व चेयरमैन ने यह विचार ब्यक्त किये ।प्रेस कॉन्फ्रेंस में संरक्षक रमेश अग्रवाल,कपिल आर्य,नीरज अग्रवाल,सत्येंद्र सक्सेना, संजय जैन ,विकास गुप्ता ,मनोज गुप्ता, उमेश अग्रवाल, प्रदीप गुप्ता, दिलीप गुप्ता, विनीत गुप्ता,विशाल गुप्ता ,संजय अग्रवाल, वत्सल अग्रवाल, उमेश सिंघल ,आदि उद्योगपतिओं काफी प्रदेशो में लीज होल्ड को फ्री होल्ड में बदल दिया गया है, लीज होल्ड गुलामी के जमाने की पालिसी थी ।अब आजादी के अमृत काल मे लीज होल्ड को समाप्त कर फ्री होल्ड की ओर सरकार को कदम बढ़ाने चाहिए ।इससे ओद्योगी करण को बढ़ावा मिलेगा। उद्योगो का तेजी से विकास होगा।
श्रीष गुप्ता
चेयरमैन आई आई ए