रामपुर । जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में सभी उपजिलाधिकारी और तहसीलदारों को निर्देशित किया कि जिले में बाढ़ के दौरान किसानों के फसल नुकसान और बाढ़ से क्षतिग्रस्त मकानों के साथ साथ पशु हानि आदि के सर्वे कार्य मे तेज़ी के साथ ही नियमानुसार प्रतिपूर्ति की कार्यवाही समयबद्ध सम्पन्न हो जानी चाहिए।
जनपद में पराली की घटनाएं घटित न हो इसके लिए भी लेखपाल के साथ-साथ कृषि विभाग के कर्मचारियों की सक्रियता बढ़ाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सैटेलाइट रिपोर्ट के अनुसार प्राप्त होने वाले मामलों पर तत्काल संबंधित गाटे पर पहुंचकर पराली जलाने की घटनाओं का स्थलीय सत्यापन करें तथा यदि घटना सही पाई जाती हैं तो नियमानुसार कार्यवाही करें। लेखपाल और कृषि विभाग के कर्मचारी ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रिय रहकर किसानों को इस बारे में जानकारी दें कि वे पराली जलाने के बजाय आधुनिक कृषि तकनीक के अंतर्गत पराली के बेहतर प्रबंधन के तरीके को अपनाएं इससे पर्यावरण प्रदूषण को रोकने में मदद मिलेगी वहीं दूसरी ओर खेत की उर्वरा क्षमता भी बेहतर बनी रहेगी।
रवी सीजन के दौरान किसानों के लिए भरपूर मात्रा में फर्टिलाइजर की उपलब्धता बनी रहे इस संबंध में भी जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों और तहसीलदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि तहसील क्षेत्रों में फ़र्टिलाइज़र विक्रेताओं की दुकानों का औचक निरीक्षण करके स्टॉक रजिस्टर और फ़र्टिलाइज़र की उपलब्धता का सत्यापन करते रहें ताकि किसी भी प्रकार की अनियमितता की शिकायतें न आएं और किसानों को अपनी फसल के बेहतर उत्पादन के लिए समय से भरपूर मात्रा में फर्टिलाइजर की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके।
फर्टिलाइजर विक्रेताओं द्वारा यदि जालसाजी और ओवररेटिंग किए जाने के मामले संज्ञान में आते है तो तत्काल जांच कराते हुए ऐसे गंभीर प्रकरणों पर त्वरित रूप से कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित होनी चाहिए।
स्वामित्व योजना के अंतर्गत जनपद में कराए जा रहे हो ड्रोन सर्वे और अभिलेखीकरण की प्रगति की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा ग्रामीण जनों को उनकी जमीनों का मालिकाना हक दिलाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे इस कार्यक्रम को तय समय सीमा के भीतर सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पूरा कराएं।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री जगदंबा प्रसाद गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ0 वैभव शर्मा और उपजिलाधिकारी/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्री मनीष मीणा सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।