एसडीएम व सीओ ने किया बिलासपुर व केमरी के मतदान केंद्रों का निरीक्षण
बिलासपुर (रामपुर)। उप जिलाधिकारी बिलासपुर मयंक गोस्वामी और पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार सिंह ने सोमवार को बिलासपुर नगर व केमरी नगर पंचायत के तमाम मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। एसडीएम व सीओ ने 4 मई को होने वाले मतदान के मद्देनजर नगर व क्षेत्र के अतिसंवेदनशील व संवेदनशील मतदान केंद्रों पर पहुंचकर वहां शांति व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने अपने मातहतों को निर्देश दिए कि वह मतदान के दौरान पूरी तरह से एहतियात बरतें और लोगों से शांति पूर्वक मतदान करवाएं। एसडीएम ने बताया कि उनके बिलासपुर व केमरी क्षेत्र में 67 मतदेय स्थल हैं, जिसमें बिलासपुर नगर पालिका परिषद क्षेत्र में 18 मतदान केंद्र व 42 बूथ और केमरी नगर पंचायत क्षेत्र में 14 मतदान केंद्र व 25 बूथ स्थल हैं। जहां, गुरुवार 4 मई को मतदान होगा। उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर मतदान पार्टियां पुलिस फोर्स के साथ बुधवार शाम तक पहुंच जाएगी। तथा रिजर्व मतदान अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों को तहसील मुख्यालय पर ठहराया जाएगा। उन्होंने नगर के मोहल्ला सोमवार का बाजार स्थित हरियाणा धर्मशाला पहुंचकर ठहराए गए रिजर्व मतदान अधिकारियों की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। एसडीएम ने बताया कि क्षेत्र में पूरी तरह से शांति है और पुलिस के साथ सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट भ्रमण कर शांति व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर किसी ने भी शांति व्यवस्था को भंग करने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ तुरंत ही सख्त कार्रवाई की जाएगी। मतदेय स्थल पर पेयजल व्यव्स्था उपलब्ध रहेगी साथ ही जिन स्थानों पर शौचालय व्यवस्था नहीं हैं वहां मोबाइल टॉयलेट व सफाई कर्मियों को उपस्थित रहेंगे।सभी केंद्रों विद्युत् आपूर्ति सुचारू पूर्वक मिली। तहसीलदार विजय प्रकाश मिश्रा ने बताया कि सभी मतदान केंद्र पूरी तरह से व्यवस्थित हैं, जहां 4 मई को मतदान कराया जाएगा। भ्रमण में तहसील,नगर पालिका परिषद बिलासपुर व नगर पंचायत केमरी के कर्मी भी साथ रहे।