*कृत्रिम अंग / सहायक उपकरण योजना के अंतर्गत दिव्यांगजनों के चिन्हांकन हेतु लगाये जा रहे शिविर*
जिलाधिकारी श्री जोगिन्दर सिंहने बताया कि दिव्यांगजनों के जीवन को सुगम बनाये जाने के उदेश्य से निदेशालय दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा संचालित कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना के अन्तर्गत कृत्रिम हाथ एवं पैर, दिव्यांगजनों के लिए यूनिवर्सल ब्रेल किट, कैलिपर्स एवं सहायक उपकरण (ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, बैशाखी, कान की मशीन, स्मार्ट केन एवं वाकिंग स्टीक) आदि के लिए चिन्हांकन एवं वितरण हेतु जनपद स्तर पर अधिक से अधिक दिव्यांगजनों को लाभान्वित किया जाना है।
उन्होंने समस्त उपजिलाधिकारियों एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद के सभी विकास खण्ड/तहसील स्तर पर योजना के अन्तर्गत कृत्रिम हाथ एवं पैर, दिव्यांगजनों के लिए यूनिवर्सल ब्रेल किट, कैलिपर्स एवं सहायक उपकरण प्रदान करने हेतु अधिक से अधिक पात्र दिव्यांगजनों को योजना से लाभान्वित कराने एवं उनके जीवन को सुगम बनाने के उद्देश्य से चिन्हांकन करने हेतु निर्धारित तिथियों में शिविरों का आयोजन किया जाना सुनिश्चित करें।
शिविरों के आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि विकास खण्ड सैदनगर में 09 अगस्त, 2024 को विकास खण्ड मुख्यालय पर प्रातः 11ः00 बजे से सायं 04ः00 बजे तक शिविर का आयोजन किया जायेगा। विकास खण्ड शाहबाद में 12 अगस्त को, विकास खण्ड मिलक में 13 अगस्त को, विकास खण्ड स्वार में 14 अगस्त को एवं विकास खण्ड बिलासपुर में 16 अगस्त को और विकास खण्ड चमरौआ में 30 अगस्त, 2024 को शिविर का आयोजन प्रात: 11:00 से 4:00 बजे तक किया जायेगा।
इसी प्रकार 17 अगस्त को तहसील सदर सभागार में, तहसील स्वार सभागार में 20 अगस्त को, तहसील टाण्डा सभागार में 21 अगस्त को, तहसील मिलक सभागार में 22 अगस्त को, तहसील शाहबाद सभागार में 23 अगस्त को एवं तहसील बिलासपुर में 24 अगस्त को प्रातः 11 बजे से सायं 04ः00 बजे तक शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि स्वैच्छिक संस्था मिलन ग्रामीण जन कल्याण समिति बिलासपुर स्वैच्छिक परिसर में 27 अगस्त को, स्वैच्छिक संस्था असीम सेवा संस्थान शाहबाद स्वैच्छिक संस्था परिसर में 28 अगस्त को एवं आदर्श जिला दिव्यांगजन पुनर्वासा केन्द्र रामपुर स्वैच्छिक संस्था परिसर में 29 अगस्त को शिविरों का आयोजन किया जायेगा।