. नितिन मदान, अपर जिलाधिकारी, प्रशासन महोदय रामपुर के द्वारा तहसील बिलासपुर का निरीक्षण किया गया तथा तहसील के समस्त पटल सहायकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये कि समस्त पटल सहायक अपने अपने पटलो पर किसी भी प्रकार का कोई भी प्रकरण लम्बित न रहने दें एवं मा0 शासन /मा0 राजस्व परिषद द्वारा समय-समय पर दिये गये आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करें।
अन्त में अपर जिलाधिकारी, प्रशासन महोदय रामपुर के द्वारा तहसील की साफ-सफाई इत्यादि के लिये प्रशंसा व्यक्त की गयी।