*शाहबाद के ग्राम ढोलसर पहुंचे जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक, शिकायतकर्ताओं से समाधान की जानी हकीकत।*
जनता दर्शन और आइजीआरएस पोर्टल सहित विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों के निस्तारण के दौरान गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी श्री जोगिंदर सिंह द्वारा निस्तारित मामलों की वास्तविक स्थिति जानने के लिए औचक निरीक्षण और शिकायतकर्ताओं से मुलाकात की मुहिम शुरू की गई है।
तहसील शाहबाद में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के उपरांत जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक के साथ शाहबाद क्षेत्र के ग्राम ढोलसर पहुंचे, यहां के शिकायतकर्ताओं द्वारा जुलाई माह में उन्हें आवंटित पट्टे की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत सामूहिक रूप से जिलाधिकारी से जनता दर्शन के दौरान की गई थी और जिलाधिकारी द्वारा समाधान के लिए एसडीएम शाहबाद को निर्देशित किया गया था।
एसडीएम शाहबाद द्वारा भूमि की पैमाइश कराकर पट्टा धारकों को कब्जा दिला दिया गया था। जिलाधिकारी ने अपने निरीक्षण के दौरान शिकायतकर्ताओं से मुलाकात की और उनसे समाधान की स्थिति को लेकर बातचीत की। शिकायतकर्ताओं ने संतुष्टि व्यक्त की और कहा कि वे इस समय अपने आवंटित पट्टे की जमीन पर कृषि कार्य कर रहे हैं।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट तौर पर निर्देश दिए हैं कि वह निर्धारित समय में जनता दर्शन के दौरान आम जन की समस्याएं सुनें तथा फील्ड में भी अपनी सक्रियता दिखाएं।
सरकार की मंशा है कि आमजन को उनकी पात्रता के अनुरूप प्रत्येक योजना का लाभ मिले साथ ही उनकी शिकायतों और समस्याओं के निस्तारण के दौरान समयबद्धता और गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखा जाए, शासकीय निर्देशों के अनुपालन में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।