कान्हा की भक्ति में डूबकर मनमोहक भजनों व सुंदर झांकियों का लिया आनंद
भारत विकास परिषद फतेहपुर-पुंडरी द्वारा ‘एक शाम कान्हा के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन
कैथल (कृष्ण प्रजापति): भारत विकास परिषद की फतेहपुर-पुंडरी शाखा ने आज स्थानीय राधे श्याम मंदिर में ‘एक शाम कान्हा के नाम’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया। यह कार्यक्रम शाम 4 बजे से शुरू होकर कान्हा की इच्छा तक चला। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक विनोद बग्गा थे, जबकि वकील पुरी और सुनील सिंगला ने संयोजक के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों ने कान्हा की भक्ति में डूबकर मनमोहक भजनों और सुंदर झांकियों का आनंद लिया। राधे श्याम मंदिर के पवित्र वातावरण में भक्तों ने भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन होकर अद्वितीय आध्यात्मिक अनुभव प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में सभी सदस्यों ने एक साथ प्रसाद ग्रहण किया और भगवान श्रीकृष्ण की कृपा के लिए प्रार्थना की। इस आयोजन ने न केवल धार्मिक वातावरण में समर्पण की भावना को जागृत किया बल्कि समाज में एकता और भाईचारे के संदेश को भी मजबूत किया। इस अवसर पर परिषद के संरक्षक विनोद बंसल, अध्यक्ष प्रवीण मित्तल, सचिव विकास कुमार, कोषाध्यक्ष राजेश शर्मा और महिला संयोजिका निधि मोहन भी मौजूद रहे।

