मुख्य विकास अधिकारी श्री नन्दकिशोर कलाल की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला सलाहकार समिति बैंकर्स की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, ओडीओपी, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना आदि योजनाओं की समीक्षा की और सम्बन्धित बैंकर्स को निर्देश दिए कि इस वित्तीय वर्ष में दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करें।
उन्होंने बैंकर्स को निर्देशित किया वह अपनी बैंक शाखाओं में स्वीकृत ऋण आवेदनों को ऋण वितरण कराना सुनिश्चित करें तथा कहा कि विभिन्न विभागीय कार्यालयों द्वारा विभागीय योजनाओं की ऋण संबंधी पत्रावली भेजी गई हैं, उन्हें यथाशीघ्र स्वीकृत कराना सुनिश्चित कराएं। किसी भी दशा में पत्रावलियों कोे प्रतीक्षा में न रखा जाए तथा ऋण देने के समय कोई आवेदन किन्हीं कारणों से अस्वीकृत होता है तो उसका स्पष्ट कारण आवेदक को जरूर बताएं, ताकि पुन: आवेदन करने में आवेदक को कोई असुविधा न हो और न ही इससे सम्बन्धित कोई दस्तावेज छूटे।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री एसपी सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण एवं बैंकर्स उपस्थित रहे।

