तहसील सदर के ग्राम रायपुर के मझरा के मृतक ब्रजेश के परिजनों को आर्थिक सहायता के रूप में 4.00 लाख रुपये तथा तहसील सदर के ग्राम दीनपुर के मृतक धीरज एवं शिवम के परिजनों को भी आर्थिक सहायता के रूप में 4.00 लाख रुपये की धनराशि दी गई।
रामपुर शहर विधायक श्री आकाश सक्सेना और जिलाधिकारी श्री जोगिंदर सिंह मृतकों के शोक संतृप्त परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी तथा आपदा राहत के अंतर्गत निर्धारित धनराशि सौंपी।
बृजेश की मृत्यु तालाब में डूबने से तथा धीरज एवं शिवम की सर्पदंश के कारण मृत्यु हो गई थी।
जिलाधिकारी ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात के दौरान खण्ड विकास अधिकारी चमरौआ को निर्देशित किया कि शोक संतृप्त परिवार को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का उनकी पात्रता के अनुरूप लाभ प्रदान करने की कार्यवाही भी प्राथमिकता से होनी चाहिए।