मा. राज्य मंत्री श्री बलदेव सिंह औलख, मा. शहर विधायक श्री आकाश सक्सेना, मा. विधान परिषद सदस्य श्री कुंवर महाराज सिंह और जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह की उपस्थिति में लोक निर्माण विभाग के कार्यों के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई।
बैठक के दौरान जनपद रामपुर में वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु लोक निर्माण विभाग द्वारा तैयार कार्ययोजना और शासन से अनुमोदन से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी।
इस कार्ययोजना के अंतर्गत जनपद में मार्गों का चौड़ीकरण/सुदृढ़ीकरण व विशेष मरम्मत के कार्य कराये जायेंगे।
जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में विकासात्मक कार्यों में तेजी लाने के लिए लोकनिर्माण विभाग द्वारा कार्ययोजना बनाई गयी है। शासन से अनुमोदन के पश्चात इसके अंतर्गत बाईपास व रिंग रोड के साथ ही फ्लाई ओवर बनाये जायेंगे। धर्मार्थ मार्गों के विकास के अंतर्गत मार्गों का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कराया जाना, औद्योगिक व लॉजिस्टिक पार्क हेतु मार्गों के चौड़ीकरण/सुदृढ़ीकरण व निर्माण कार्य, अंतर्राज्यीय सीमा पर पड़ने वाले मार्गों पर प्रवेश द्वार की स्थापना व मार्गों का चौड़ीकरण कराया जाना प्रस्तावित है।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के अंतर्गत ग्रामीण मार्गों का नवनिर्माण व तहसील एवं ब्लॉक मुख्यालय को 02 लेन मार्ग से जोड़ने का कार्य, राज्य योजना के अंतर्गत राजमार्गों का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कराना, चीनी मिल परिक्षेत्र में कृषि विपणन सुविधाओं हेतु मार्ग के नव निर्माण का कार्य, प्रमुख जिला मार्ग व अन्य जिला मार्ग का चौड़ीकरण/सुदृढ़ीकरण का कार्य चिन्हित ब्लैक स्पॉट वाले मार्गों पर सुधारात्मक कार्य कराना, राज्य सड़क निधि द्वारा मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, नवनिर्माण /पुनर्निर्माण, विशेष मरम्मत एवं सामान्य मरम्मत कराना, मार्गो का अनुरक्षण (नवीनीकरण/विशेष मरम्मत/गड्ढा मुक्त) और रेल उपरिगामी सेतु निर्माण कार्य कराया जाना प्रस्तावित है।