बिलासपुर 16 अक्टूबर तुरैहा मछुआ समाज की बैठक जिला मंत्री रामकिशोर तुरैहा के निवास स्थान मतखेड़ा रोड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बराबर में हुई के नजदीक हु|| बैठक में जिला अध्यक्ष कमल कुमार तुरैहा ने कहा कि कोई भी बिखरा हुआ समाज तरक्की नहीं कर सकता आज समाज में पिछड़ी पान का प्रमुख कारण केवल समाज का बिखराव हुआ व अशिक्षा है|
जिन लोगों ने अपने बच्चों को शिक्षा से दूर किया है वही लोग आज परेशान भी हैं|| जब तक समाज का प्रत्येक परिवार शिक्षा के महत्व को नहीं समझेगा ,तब तक समाज का शोषण होता रहेगा|| इसलिए अब समय की यही पुकार है समाज का हर बच्चा उच्च शिक्षा प्राप्त करें चाहे इसके लिए परिवार के अन्य खर्च कम करना पड़े लेकिन अपने बच्चों को शत प्रतिशत शिक्षा दिलाऐ|| कहां कि जब तक समाज का प्रतिनिधित्व मजबूत नहीं होगा तब तक किसी भी राजनीतिक पार्टी में उचित स्थान नहीं मिल सकता|| आज लगभग सभी पार्टियों प्रदेश की राजनीतिक पार्टियों ने हमारे समाज के साथ सौतेला व्यवहार किया है|| उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकारों से समाज की मांगों को गंभीरता पूर्वक विचार करने की अपील की|| इस मौके पर बिलासपुर अध्यक्ष बाल किशोर तुरैहा कहा कि समाज को भी भाजपा के संगठन में उचित प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए जिसकी मांग हम उच्च पदाधिकारी से लगातार करते आ रहे हैं उन्होंने कहा कि तुरैह| मछुआ समाज जल्द समाज के युवा वर्ग को संगठन में लाकर विस्तार करेग||| इस मौके पर रमेश, दिलीप सिंह ,रामकिशोर, कोमल सिंह राम प्रसाद छोटेलाल धर्म सिंह ,राजेंद्र कुमार ,प्रदीप कुमार, प्रेम सिंह, कोमल सिंह ,अरविंद कुमार, दिनेश कुमार ,आकाश, मोहित ,रवि कुमार , आदि लोग उपस्थित रहे