गाजियाबाद । कोरोना वैश्विक महामारी से मृत्यु होने से दवा व्यापारियों की मृत्यु के चलते देश विदेश में दवाई बनाने वाली मैनकाइंड फार्मा कम्पनी के जरिए मृतक दवा व्यापारियों के आश्रितों को दवा विक्रेता समिति (रजि.) गाजियाबाद की ओर से चेक वितरित किये गये। शुक्रवार को नई बस्ती में आयोजित समिति की ओर से कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि के रूप में एसपी देहात डॉ ईरज राजा का दवा व्यापारियों ने स्वागत किया । एसपी देहात ने दवा विक्रेता समिति के जिला अध्यक्ष दिनेश सिंघल जिला महामंत्री प्रदीप राणा, कोषाध्यक्ष देवेंद्र राणा, चैयरमैन प्रदीप चौहान,मोहित गोयल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविन्द्र चौधरी, योगेश अग्रवाल, डी. पी. राणा,राजकुमार चौधरी, दीपक अग्रवाल, जयदीप गुप्ता,रवि,अरुण चंदेल, प्रमोद भदौरिया, साहिल अरोड़ा,जसकरण मक्कड़,अनुज शर्मा,अनुज गुप्ता,पंकज अग्रवाल की मौजूदगी में सहयोग के रूप में दवा व्यापारियों के आश्रितों को तीन तीन लाख रुपये सहयोग के रूप में 10 चैक वितरित किये गये जिला महामंत्री प्रदीप राणा ने कहा कोरोना वैश्विक महामारी से हमारे दवा व्यापारियों को खोया है यह के सूक्ष्म सहयोग राशि है समिति परिवार के साथ हमेशा खड़ी रहेगी साथ ही हर सम्भव सहायता देने का वायदा करती है साथ ऐसे दवा व्यपारियों के आश्रितों को प्राथमिकता के साथ ड्रग लाइसेंस जारी कराए गये हैं
मैनकाइंड कम्पनी के आल इंडिया हैड अनिल खंडूरी व सुनील वानाजी ने कहा दवा व्यापारियों का समाज के बहुत बड़ा योगदान है ओर यही असली कोरोना वारियर्स हैं हम इनके जज्बे को सलाम करते हैं उन्होनें जिला महामंत्री प्रदीप राणा के प्रयासों व उनके दवा व्यापारियों को दिये अतुलनीय योगदान की भूरी भूरी प्रशंशा की ।