एलएनएस क्लब ऑफ ग्रेटर द्वारा होली उत्सव का आयोजन किया गया
रामपुर।एलएनएस क्लब ऑफ रामपुर ग्रेटर द्वारा होली उत्सव का आयोजन मूड फूड रेस्टोरेंट में किया गया,जिसमें महिलाओं ने रंगों और संगीत के साथ त्योहार की मस्ती मनाई।कार्यक्रम की शुरुआत ध्वज वंदना,गायत्री मंत्र और राष्ट्रगान के साथ हुई।इसके बाद जोन चेयरपर्सन आशा भांडा को सम्मानित किया गया।रजनी अग्रवाल और सुषमा अग्रवाल को महिला दिवस के उपलक्ष्य में सम्मानित किया गया।मोहिनी पाहवा ने होली गीत गाकर समा बांधा,वहीं बबीता सिंघल और पिंकी अरोड़ा ने “जा रे हट नटखट” गीत पर राधा-कृष्ण रूप में नृत्य किया। गीता अग्रवाल और शेफाली अग्रवाल ने हास्य नाटिका प्रस्तुत की,जबकि पूनम जैन और रमा अग्रवाल ने चुटकुले सुनाकर सभी को हंसाया।तंबोला खेल में बाला अग्रवाल, रजनी अग्रवाल, अंशु सिंघल, रजनी सिंघल और अंजू अग्रवाल को गिफ्ट मिले।गेम्स में गीता जी प्रथम, अंजू द्वितीय और अंजना जी तृतीय स्थान पर रहीं,जबकि दूसरे गेम में रजनी जी प्रथम, शेफाली जी द्वितीय और मधु गुप्ता तृतीय स्थान पर रहीं।सभी महिलाओं ने होली गीतों पर जमकर डांस किया और पूरे जोश से त्योहार का आनंद लिया। इस महीने जन्मदिन मना रही महिलाओं का केक काटकर बर्थडे सेलिब्रेशन भी किया गया।
एलएनएस क्लब की प्रेसिडेंट रेनू सक्सेना ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सेक्रेटरी निर्मल कौर और ट्रेजरर बबिता गुप्ता ने किया। इस अवसर पर बिभा जी, वीरांगना जी, नीलम जी, नंदिता जी, मोनिका जी, नीरू जी, अचल जी, वंदना जी, प्रतिभा जी, मीरा जी, विनीता जी आदि ने सहभागिता की।