-सार्वजनिक स्थान पर ताश के पत्तों से हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए 04 अभियुक्तगण गिरफ्तार
दिनांक 31-10-2021 को थाना पटवाई, रामपुर पुलिस द्वारा ग्राम ऐचौरा गांव के बाहर लकडी के खोखे की दुकान के पीछे हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये 04 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से कुल 10,500 रूपये, 52 ताश के पत्ते, एक मोमबत्ती आधी जली, एक माचिस की डिब्बी बरामद हुई। इस सम्बंध में थाना पटवाई, रामपुर पर मु0अ0सं0-243/2021 धारा 13 जुआ अधि0 पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता
1-सुनील पुत्र जोगराज निवासी ग्राम एचोरा थाना पटवाई, रामपुर।
2-सुरेन्द्र पुत्र धर्मपल निवासी ग्राम एचोरा थाना पटवाई, रामपुर।
3-मुख्तयार पुत्र नौसे निवासी ग्राम एचोरा थाना पटवाई, रामपुर।
4-अबरार पुत्र असगर निवासी ग्राम एचोरा थाना पटवाई, रामपुर।
ताश के पत्तों से हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए 03 अभियुक्तगण गिरफ्तार
दिनांक 30-10-2021 को थाना स्वार, रामपुर पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर ताश के पत्तों से हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए 1-फहीम पुत्र रईस नि0 मौ0 चकस्वार थाना स्वार 2-भूरा पुत्र हनीफ नि0 मौ0 खास स्वार थाना स्वार 3-शाकिर पुत्र शकील नि0 मौ0 चकस्वार थाना स्वार, रामपुर को इण्डियन गैंस एजेन्सी के पास से गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 52 ताश के पत्तें, 890 रू0 नगद बरामद हुए। इस सम्बंध में थाना स्वार, रामपुर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
दहेज अधिनियम के अभियोग में वॉछित चल रहा एक अभियुक्त गिरफ्तार
मौहम्मद जफर पुत्र मुजफ्फर हुसैन सहित 05 अन्य द्वारा श्रीमती राहेमीम को दहेज के लिये प्रताडित कर, मारपीट तथा जान से मारने की धमकी देने के सम्बंध में दिनांक 18-09-2021 को थाना सैफनी, रामपुर पर मु0अ0सं0-34/21 धारा 498ए,323,506 भादवि व 3/4 डीपी एक्ट का अभियोग पंजीकृत हुआ था। आज दिनांक 31-10-2021 को थाना सैफनी, रामपुर पुलिस द्वारा वादिनी के पति मोहम्मद जफर पुत्र मुजफ्फर हुसैन निवासी मोहल्ला चितौरा बहजोई रोड कस्बा व थाना बहजोई जनपद संभल को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी।
40 लीटर नाजायज शराब खाम व 400 ग्राम यूरिया बरामद, 01 अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 30-10-2021 को थाना स्वार, रामपुर पुलिस द्वारा लखविन्दर उर्फ लख्खा पुत्र केहर सिंह निवासी जोधावाला थाना स्वार, रामपुर को ग्राम जोधावाला से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 40 लीटर नाजायज शराब खाम व 400 ग्राम यूरिया बरामद हुआ। इस सम्बंध में थाना स्वार, रामपुर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
20 लीटर नाजायज खाम के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 30-10-2021 को थाना स्वार, रामपुर पुलिस द्वारा, गुड्डू पुत्र छुट्टन निवासी ग्राम चाऊपुरा थाना स्वार, रामपुर को मसवासी चौराहे से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 20 लीटर नाजायज शराब खाम बरामद हुई। इस सम्बंध में थाना स्वार, रामपुर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 31-10-2021 को थाना खजुरिया रामपुर पुलिस द्वारा वारण्टी अभियुक्त अफजल पुत्र गुलाम नि0 मंसूरपुर थाना खजुरिया रामपुर को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी।
थाना गंज-वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 31-10-2021 को थाना गंज, रामपुर पुलिस द्वारा वारण्टी अभियुक्त जफर खान पुत्र चॉदखान निवासी घेर सलामत खॉ पाखड वाली मस्जिद थाना गंज, रामपुर को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी।