रामपुर। आज दिनांक 1 नवंबर को हजरत सैयद गाजी शाह बाबा रहमतुल्लाह आले के उर्स ए मुबारक 51 वे पर भारतीय किसान यूनियन अ के कार्यकर्ताओं ने एवं हकीकत बंधुओं ने चादर पोसी कर देश दुनिया मैं अमन चैन रहे ऐसी दुआएं मांगी अल्लाह वालों के दरबार में हाजिरी लगाकर सालाना उर्स के मौके पर कैमरी नगर पंचायत तहसील जिला प्रदेश देश दुनिया में सुकून चयन अमन कायम रहे सभी लोगों ने मिलकर दुआएं की अल्लाह पूरी दुनिया को अपने अमान में रखें देश में इस समय किसान मजदूर की हालत बहुत ज्यादा चिंताजनक है बाबा की दरगाह पर किसान मजदूरों के लिए भी दुआएं मांगी गई बेमौसम बारिश के कारण करोड़ों किसान मजदूरों को भारी नुकसान हुआ है उस नुकसान की भरपाई अल्लाह ताला ही कर सकता है हम सबको एक और नेक ऊपरवाला बनाए और सब की तरक्की के लिए हम लोग मिलकर काम करें आज हम सब मिलकर हजरत सैयदना राज्यसभा व रहमतुल्ला ले की चौखट पर आए हैं हम हजरत की दरगाह पर हाथ फैला कर दुआ मांग रहे हैं कि हम गुनाहगार हैं शिया कार हैं अल्लाह हजरत के वसीले से हमारी बस्ती को हमारे जिले को चैन और सुकून बक्से जरूरतमंदों की जरूरत पूरी हो जाए बीमार हैं उनको सफा मिल जाए जो बेगुनाह जेलों में है उन्हें रिहाई मिल जाए अस्पतालों में बीमार है अल्लाह ठीक कर दे चादर पोशी करने वालों में राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ वारसी जिला महासचिव रईस अहमद अकील अहमद खलील अहमद हाजी सफीक अहमद जाहिद अली फरीद अहमद हाजी नसीम अहमद सलीम अहमद इसरार अहमद अबरार अहमद सदीक अहमद सगीर अहमद जमील अहमद सगीर मेंबर अबरार मेंबर शबनम खाला नासिर अली हजरत नूर समीर वारसी आदि शामिल रहे