रामपुर । उ0प्र0 शासन द्वारा जनपद के कारीगरों के लिए विश्वकर्मा श्रम सम्मान निधि योजना संचालित की गई है।
उपायुक्त उद्योग ने बताया कि योजना के इस घटक में स्थानीय दस्तकारों तथा पारम्परिक कारीगरों के विकास हेतु राजमिस्त्री, बढ़ई, नाई एवं हलवाई ट्रेडों में प्रशिक्षण प्रदान कराया जाना है। इसके अन्तर्गत हस्तशिल्पियों/पारम्परिक कारीगरों के आजीविका के साधनों का सुदृृढ़ीकरण करते हुए उनके जीवन स्तर को उन्नत किया जाना है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 06 दिवसीय होगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम न हो तथा आवेदक साक्षर हो।
उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन आनलाइन वेबसाइट diupmsme.upsdc.gov.in पर 02 नवम्बर 2021 तक आमंत्रित किए जा रहे है।