केमरी । आज दिनांक 6 /11/ 2021 को भारतीय किसान यूनियन अंबावता के कैमरी नगर कार्यालय पर मासिक पंचायत हुई पंचायत के बाद कार्यकर्ता मिलक बिलासपुर रोड पर आ गए रोड जाम कर के प्रदेश सरकार के खिलाफ हाय हाय के नारे लगाए और जोरदार प्रदर्शन किया प्रदर्शन करने से पहले जिला महासचिव रईस अहमद ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि किसान परेशान है किसान को खाद नहीं मिल रहा है सरकारी कर्मचारी ने हड़ताल कर रखी है जब के किसानों को खात की बहुत जरूरत है ऐसे में जिला प्रशासन को चाहिए जो जो कर्मचारी हड़ताल पर हैं उन्हें नौकरी से तुरंत बर्खास्त करें और नई टीम बनाकर किसानों को खाद दिलवाया जाए अगर जल्दी खाद नहीं दिलवाया गया तो भारतीय किसान यूनियन अंबावता माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश के 8 नवंबर को होने वाले प्रोग्राम का विरोध करेगी जिला महासचिव रईस अहमद ने कहा कि धान क्रय केंद्र पर बड़ा घोटाला बा घपले बाजी चल रही है किसान जब धान क्रय केंद्र पर अपना धान लेकर आता है क्रय केंद्र के अधिकारी उन धानु में कमी निकाल कर किसान को परेशान करते हैं और वापस भेज देते हैं किसान उसी धान को बिचौलियों को ओने पौने दामों में बेच देते हैं बिजोलिया उसी धान को क्रय केंद्र पर तुलवाते है यह सब क्रय केंद्र के अधिकारी व बिचौलियों की मिलीभगत से हो रहा है जिला प्रशासन को चाहिए किसी भरोसेमंद अधिकारी को भेज कर क्रय केंद्र की जांच कराकर कार्रवाई करें। प्रदर्शन करने वालों मे जाहिद अली, हाजी शफीक,न्याज अहमद,तेज बहादुर सिंह,फजले अहमद, इसरार अहमद,खलील अहमद,अकील अहमद,अब्दुल, सलीम,शबाना अख्तर,अबरार अहमद,फरीद शमशी,
सद्दीक अहमद,हज़रत नूर,नसीम हाजी,नासिर अली,
इम्तियाज आदि
शबनम
दुल्हा खां