रामपुर ।(जयदीप गुप्ता मुख्य संपादक)आज दिनांक 10 नवंबर को अंबेडकर पार्क में जिला एवं ब्लाक कार्यकारिणी की मीटिंग संपन्न हुई किसानों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ वारसी ने कहा कि केंद्र सरकार का तानाशाही रवैया किसानों की जान ले रहा है हजारों किसान अब तक दिल्ली के चारों तरफ आंदोलन के समय अपनी जान गवा चुके हैं लेकिन देश के प्रधानमंत्री जी ने एक बार्बी दुख व्यक्त नहीं किया है जनता द्वारा चुनी गई सरकार इतना घमंड नहीं होना चाहिए देवी आपदा के तहत बेमौसम बारिश और सैलाब के कारण किसानों की फसलें तबाह बर्बाद हो गई माफ से के नाम पर किसानों को धोखा दिया जा रहा है कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी अपनी-अपनी तहसीलों में बेमियादी आंदोलन शुरू करें जो ब्लॉक अध्यक्ष और तहसील अध्यक्ष बेमियादी आंदोलन शुरू नहीं करेगा वह संगठन से निष्कासित किया जाएगा आने वाले चुनाव में किसान उसको वोट देगा जो किसानों के कर्ज माफ करेगा बिजली के बिल माफ करेगा महंगाई कम करेगा जाति धर्म के नाम पर किसान मजदूरों को आपस में लड़ा जा रहा है किसान मजदूर आपस में ना लें देश में भाईचारा बनाए रखने में अहम रोल अदा करता है देश का किसान रूद्र विलास चीनी मिल बिलासपुर जर्जर हालत में है हर वर्ष 50 करोड़ से अधिक के घाटे में जाती है जबकि प्राइवेट चीनी मिले हर साल फायदा का और मुनाफा कमाती हैं सरकार इस ओर ध्यान दें पुरानी मशीनरी हटाकर नई मशीनरी लगाई जाए पुरानी मशीनें जर्जर होने के कारण हर साल बहुत बड़ा नुकसान होता है और यह नुकसान देश के किसान मजदूरों पर पड़ता है कुछ लोग राजनीति चमकाते हैं ऐसे लोगों से सावधान है किसान लखीमपुर खीरी की घटना इतिहास में दर्ज होगी सोची समझी साजिश के कारण किसानों को मारा गया प्रदेश सरकार आरोपी मंत्री को लगातार बचा रही है जबकि हजारों लोग ऐसे जेल में डाल दिए गए जो बेगुनाह थे और हैं गुनाहगार लोग सत्ता में मंत्री बने बैठे हैं सरकार एक्शन नहीं ले रही है यह बहुत अफसोस की बात है माननीय सुप्रीम कोर्ट को संज्ञान लेना पड़ रहा है अब योगी जी की इमानदारी कहां चली गई अपराधियों को जेल भेजने की हमेशा बात करते हैं बदले की भावना से काम कर रही है प्रदेश सरकार 11 नवंबर को बिलासपुर के किसानों की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी महोदय को सौंपा जाएगा इसी तरह स्वार टांडा शाहबाद मिलक सभी तहसीलों में किसानों की समस्याओं के लिए ज्ञापन सौंपा जाएगा समय से माफ जाकर नहीं मिला तो आंदोलन शुरू करेंगे कार्यकर्ता पदाधिकारी गन्ने के दाम बढ़ाई जाए महंगाई के हिसाब से गन्ने के दाम बहुत कम है 1 वर्ष में हर चीज पर महंगाई बढ़ी है सरसों का तेल ₹100 था 200 के पार हो गया चीनी चायपत्ती दुनिया की चीज महंगी हो गई किसानों की फसलों के दाम सरकार नहीं बढ़ा रही है कृषि कानूनों में केंद्र सरकार को शीघ्र बदलाव करना चाहिए एमएसपी पर कानून बनाकर किसानों को राहत देने का काम करें प्रधानमंत्री जी किसान कमजोर नहीं है जब अंग्रेजों को भगा दिया जो बहुत बड़ी ताकत में थे किसान विरोधी मानसिकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा पंचायत की अध्यक्षता अजय सिंह गिल ने की एवं संचालन जिलाध्यक्ष सलीम वारसी ने किया वक्ताओं में भानु प्रताप गंगवार गुरविंदर सिंह योगेंद्र सिंह सफदर अली रईस अहमद शाकिर अली लतीफ अहमद नत्थू सिंह हुकम पाल यादव वायरली महबूब अली शकील खान डॉक्टर दयाशंकर निजामत हारून खान शाहनवाज जमील रंजीत सिंह परमजीत सिंह रईस अहमद हाजी सफीक अहमद हाजी रफीक अखिल खान राशिद अली अंसारी नईम अंसारी शाहीन खान रिफाकत अली आदि शामिल है