अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) डॉ. नितिन मदान की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया।जिसमें गत माह में आयोजित किसान दिवस में आयी किसानों की निस्तारित समस्याओं की समीक्षा की गयी।
किसान दिवस में जिला कृषि अधिकारी श्री कुलदीप सिंह राणा ने बताया कि जनपद में रबी सीजन हेतु खाद एवं बीज पर्याप्त मात्रा उपलब्धता है। उन्होंने कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए किसान दिवस का प्रारम्भ किया।
किसान दिवस में आये कृषक भाइयों द्वारा भी अपनी समस्याएं बतायी गयी। जिसमें श्री हसीब अहमद प्रदेश महासचिव, भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) द्वारा सौपे गये अपने ज्ञापन में जनपद रामपुर में आयी भीषण बाढ़ से नष्ट हुई फसलों का मुआवजा ग्रामवार सर्वे कर अतिशीघ्र मुआवजा भुगतान कराया जाये, तहसील शाहबाद के ग्राम देवीपुरा 104-एसबीडी व जयतोली 345-एसबीडी व पट्टी फैजुल्ला नगर खरसौल 07-डीडी व ग्राम बड़ागांव व ग्राम करैथी 51-एसबीडी व ग्राम देवीपुरा 104-एसडीडी आदि नलकूपों के ट्रांस्फार्मर खराब हैं, जिन्हें तत्काल ठीक कराया जाये और ग्राम अहमद नगर जागीर से फैजुल्लानगर व अहमद नगर जागीर व अली नगर जनूवी से होकर जाते हुए ग्राम मडैयान वल्लू आदि ग्रामों को जाने वाले नाला (टेढ़ा) बंद होने के कारण जलभराव से कृषकों की फसलें नष्ट हो गयी हैं, टेढ़ा नाला को खुदवाया जाये। ताकि फसलों को नष्ट होने से बचायी जा सके और किसानों ने शिकायत की कि जनपद में कार्यरत फसल बीमा कम्पनी वाले किसानों का फोन नहीं उठाते हैं, जिससे सर्वे समय से न होने के कारण किसानों को बीमित फसलों में हुई क्षति का मुआवजा भुगतान नहीं मिल पाता बीमा कम्पनी को सचेत किया जाये आदि को सुना गया तथा संबंधित अधिकारियों को समस्याएं निस्तारित करने के लिए निर्देशित किया गया।
अपर जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसान दिवस में प्राप्त समस्याओं का निस्तारण ससमय और गुणवत्तापूर्ण ढ़ंग से कराना सुनिश्चित करें।

