बिलासपुर । आज सिख समाज की तरफ से रेलवे स्टेशन पर बड़ी तादाद में किसान भाई जो कि गाजीपुर से धरना खत्म करके रामपुर पहुंचे हजारों की संख्या में किसान रामपुर पहुंचने पर रेलवे स्टेशन के पास सिख समाज की ओर से आतिशबाजी ढोल बजाकर फूलों की बरखा चाय चावल वह जो अतिथि थे उन को सिरोपा व शाल देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर सिखों के बीर अनूप सिंह जी को सिरोपा व तलवार देकर सम्मानित किया इसके अलावा तेजिंदर सिंह विर्क हसीब अहमद लखविंदर सिंह अमरजीत सिंह गुरविंदर सिंह चरणजीत सिंह बड़ी तादाद में किसान लोगों को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर अवतार सिंह ने कहा किसानों की ऐतिहासिक जीत पर आज रामपुर का सिख समाज इकट्ठा होकर गाजीपुर बॉर्डर से वापस आने वाले सभी किसान भाइयों को स्वागत के लिए खड़े थे ऐतिहासिक स्वागत आज उनका किया गया हजारों की संख्या में बड़े काफिले के साथ किसान आज रामपुर पहुंचे महिलाओं ने शब्द कीर्तन करके वाहेगुरु को याद किया इसके अलावा गुरुद्वारा प्रधान सरदार निर्मल सिंह गुरुद्वारा सिंह सभा के सचिव सरदार मनमीत सिंह सुखबीर सिंह गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार के प्रधान गुरजीत सिंह अहूजा गुरुद्वारा खालसा मोहल्ला के प्रधान गुरुद्वारा किला कैंप के प्रधान सुरेंद्र सिंह चरण मासी स्त्री सत्संग सभा की ओर से जसपाल सिंह वादी तरलोचन सिंह गुरचरण सिंह मनजीत सिंह सेवा सिंह सुरजीत सुरजीत सिंह ग्रंथि सेवा सिंह ग्रंथि मनजीत कौर बलजीत कौर बलविंदर कौर सोनिया बड़ी तादाद में महिलाएं भी मौजूद रहे