रामपुर । शासन की मंशा के अनुरूप किसानों को उच्च गुणवत्ता के बीज उपलब्ध कराने के क्रम में जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार मादड़ के निर्देश पर जिला कृषि अधिकारी श्री नरेन्द्र पाल ने जनपद में बीज विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्रवाई की।
छापेमारी के दौरान विभिन्न प्रकार के बीजों के कुल 49 नमूने लिए गए। उन्होंने बताया कि इन लिए गए नमूनों को प्रयोगशाला में जांच हेतु प्रेषित किया जा रहा है। छापामार की कार्रवाई के दौरान रेहान एग्रो एजेंसी सैदनगर, आईएफएफडीसी बादली, शर्मा एग्री जंक्शन बादली एवं भारत एग्रो केमिकल्स टांडा के प्रतिष्ठान बंद पाए गए। इन सभी बंद प्रतिष्ठानों के संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।उन्होंने बताया कि संचालकों से संतोषजनक जवाब न मिलने पर नियमानुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
छापामारी के दौरान उप कृषि निदेशक के द्वारा रठौड़ा स्थित किसान फर्टिलाइजर के प्रतिष्ठान का भी निरीक्षण किया गया, वहां पर अनियमितता पाए जाने पर दुकान को सीज़ कर दिया गया तथा नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। किसानों को उच्च गुणवत्ता के बीज उपलब्ध कराने के लिए नियमित रूप से छापामार की कार्यवाही के साथ ही दोषी दुकानदारों पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।