थाना बिलासपुर – व्हाटसएप काल करके रंगदारी मांगने वाला अभियुक्त एक अदद नाजायज तमंचा, एक मोबाईल फोन, कार के साथ गिरफ्तार
रामपुर । पुलिस अधीक्षक, रामपुर श्री अंकित मित्तल द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक, रामपुर के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी, बिलासपुर के नेतृत्व में थाना बिलासपुर पुलिस द्वारा वादी श्री गुरविंदर सिंह पुत्र श्री बलवीर सिंह नि0 पईपुरा थाना बिलासपुर, रामपुर से व्हाटसएप काल करके रंगदारी मागने के सम्बन्ध में थाना बिलासपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 415/2021 धारा- 386/507 भादवि में प्रकाश में आया अभियुक्त पलबिन्दर सिंह उर्फ पिन्दर पुत्र हरपाल सिंह निवासी ग्राम भोलापुर थाना खजुरिया जनपद रामपुर को आज दिनांक 20.11.2021 को धनौरा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से एक मोबाईल एप्पल आई फोन, एक गाड़ी मारूती स्वीफ्ट डिजायर नं0- यूपी 22 एयू 1113 व एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर मय दो कारतूस जिन्दा 315 बोर बरामद हुए ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता
पलबिन्दर सिंह उर्फ पिन्दर पुत्र हरपाल सिंह निवासी ग्राम भोलापुर थाना खजुरिया जनपद रामपुर ।
बरामदगी –
1. एक मोबाईल एप्पल आई फोन
2. एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर मय 02 कारतूस जिन्दा 315 बोर
3. एक गाड़ी मारूती स्वीफ्ट डिजायर नं0- यूपी 22 एयू 1113
पूछताछ
गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि मैने अपने साथियों 1. नवजोत सिंह पुत्र जसवीर सिंह निवासी ग्राम बिजोरिया थाना पलिया कला जिला लखीमपुर खीरी हाल निवासी इम्पीरियल सिटी अमृतसर, पंजाब, 2. जगदीश सिंह पुत्र मंजीत सिंह नि0 कनकटा थाना गदरपुर जिला उधमसिहंनगर, उत्तराखण्ड हाल निवासी इम्पीरियल सिटी लोहरका रोड अमृतसर, पंजाब, 3. गुरजर्मन जीत सिंह पुत्र सुखविन्दर सिंह नि0 ग्राम ख्याला कला थाना लोपोके जिला अमृतसर, पंजाब के साथ मिलकर गुरविंदर सिंह निवासी पईपुरा से रंगदारी मांगी थी और रूपये न देने पर जान से मारने की धमकी दी थी । हम लोग व्हाटसएप काल करके मोबाइल के जरिये लोगो के परिवार को जान से मारने की धमकी देकर फिरोती/रंगदारी मागने जैसे अपराध कारित करते है । मैं आज गाड़ी मारूती स्वीफ्ट डिजायर नं0- यूपी 22 एयू 1113 से पंजाब भागने की फिराक में जा रहा था कि आपने मुझे पकड़ लिया ।
कार्यवाही
1. मु0अ0सं0 – 415/2021, धारा – 386/507 भादवि
2. मु0अ0सं0 – 423/2021, धारा – 3/25 आर्म्स एक्ट
गिरफ्तार करने वाली टीम
1. प्रभारी निरीक्षक श्री तेजवीर सिहं, थाना बिलासपुर, रामपुर ।
2. उ0नि0 श्री दिलीप कुमार,
3. हे0का0 427 ओमपाल सिंह,
4. का0 632 राहुल कुमार,
5. का0 1185 उदित कुमार
20 ली0 नाजायज शराबखाम मय 05 ली0 अपमिश्रित शराब व दो किलो यूरिया के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
रामपुर। दिनांक 20.11.2021 को थाना बिलासपुर, रामपुर पुलिस द्वारा कश्मीर सिंह उर्फ चन्ना पुत्र बंता सिंह निवासी टेमरा थाना बिलासपुर, रामपुर को 20 लीटर नाजायज शराबखाम मय 05 लीटर अपमिश्रित शराब व दो किलो यूरिया के साथ टैमरा रोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया । इस सम्बन्ध में थाना बिलासपुर पर मु0अ0सं0- 422/21 धारा 272/273 भादवि व 60 आबकारी अधि0 पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी ।
थाना केमरी – 20 लीटर नाजायज शराबखाम के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार-
आज दिनांक 20.11.2021 को थाना- केमरी पुलिस द्वारा हरपाल सिह पुत्र बाबू राम निवासी – ग्राम चकिया हयातनगर थाना केमरी, जनपद रामपुर को ग्राम शिवनगर रास्ते पर रेलवे लाइन के पास से एक जरीकैन प्लास्टिक में 20 लीटर नाजायज शराबखाम के साथ गिरफ्तार किया गया । इस सम्बन्ध में थाना केमरी पर मु0अ0सं0 – 168/21 धारा 60 आबकारी अधि0 पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी ।
थाना टांडा – वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 20.11.2021 को थाना टाण्डा पुलिस द्वारा वारंटी अभियुक्त मिया जान पुत्र मो0 जान नि0 मजर बहादुर थाना टाण्डा, रामपुर को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी ।
थाना शाहबाद – वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 20.11.2021 को थाना शाहबाद पुलिस द्वारा वारंटी अभियुक्त मदन पुत्र प्यारे यादव नि0 ठिरीया थाना फैजगंज बैहटा जि0 बदायूँ को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी ।
थाना गंज – वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक- 20.11.2021 को थाना गंज पुलिस द्वारा एक वारंटी अभियुक्त अमीर मियां पुत्र निराले मियां निवासी ग्राम नानकार, थाना गंज, रामपुर को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी ।
थाना भोट – वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 20.11.2021 को थाना भोट पुलिस द्वारा वारंटी अभियुक्त कश्मीर सिंह पुत्र बदलू राम निवासी मुड़िया मनकरा थाना भोट, जनपद रामपुर को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी ।