रामपुर । पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद रामपुर एवं अपर पुलिस अधीक्षक जनपद रामपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत थाना अजीमनगर क्षेत्र के प्रचलित 05 हिस्ट्रीशीटरों को अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी में निरूद्ध कर श्रीमान उपजिला मजिस्ट्रेट स्वार/सदर के न्यायालय में पेश कर प्रत्येक अभियुक्त को 2 लाख की धनराशि की जमानत/मुचलको से पाबन्द कराया गया। इस तरह के अन्य थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों व आराजक तत्वों का चिन्हिकरण कर पाबन्ध मुचलके की कार्यवाही कराये जाने का अभियान प्रचलित है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता
01 -इलियास पुत्र अफसर अली निवासी ग्राम हरैटा थाना अजीमनगर, रामपुर। (एचएस-2ए)
02 -भगवतसरन पुत्र प्रीतम सिंह निवासी ग्राम हरदासपुर कोठरा थाना अजीमनगर, रामपुर। (एचएस-1बी)
03 -डोरीलाल पुत्र कुवरसैन नि0 ग्राम हरदासपुर कोठरा थाना अजीमनगर, रामपुर। (एचएस-2बी)
04 -असद पुत्र हसमत नि0 ग्राम आंगा थाना अजीमनगर, रामपुर। (एचएस-77ए)
05 -सगीर पुत्र गामा नि0 ग्राम खिजरपुर थाना अजीमनगर, रामपुर।(एचएस-17ए)