आगे का कार्यकम मा० मंत्री, औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एन०आर०आई० तथा निवेश प्रोत्साहन विभाग (श्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ जी), पठानकोट, हरियाणा, उ०प्र० का जनपद-शामली, प्रयागराज का भ्रमण कार्यक्रम
03-10-2024
21.50 बजे
प्रस्थान
आगमन
23.50 बजे
04-10-2024
09.30 बजे
प्रस्थान
फरीदाबाद, हरियाणा
सर्किट हाउस / निरीक्षण भवन, शामली (रात्रि विश्राम)
– तदैव-
10.00 बजे
आगमन
आनन्द सिनप्लेक्स, कांधला, बस स्टैण्ड, कांधला, शामली मा० मंत्री जी श्री तरुण अग्रवाल जी के आनन्द सिनप्लेक्स, कांधला, पर वैश्य समाज के सम्मानित व्यापारियों एवं लोगों के साथ भेंट वार्ता करेंगे। सम्पर्क सूत्र-श्री तरुण अग्रवाल जी,
मो0नं0 9897061270
श्री दीपक सिंघल जी, मो0नं0 9811587582
10.15 बजे
प्रस्थान
– तदैव-
मोहल्ला सरावज्ञान, कांधला, जनपद-शामली मा० मंत्री जी श्री मनोज कुमार गोयल पुत्र श्री नरेन्द्र कुमार गोयल जी के आवास पर अग्निकांड दुर्घटना से हुई व्यापारिक नुकसान के दृष्टिगत उनके परिजनों से भेंट कर सांतवना प्रकट करेंगे।
10.30 बजे
आगमन
कार द्वारा
कार द्वारा
कार द्वारा
सम्पर्क सूत्र-श्री दीपक सिंघल जी, मो0 9811587582 श्री तरुण अग्रवाल जी, मो0नं0 9897061270
11.15 बजे
प्रस्थान
– तदैव
कार द्वारा
14.20 बजे
आगमन
15.20 बजे
प्रस्थान
इन्दिरा गाँधी इन्टरनेशनल एयरपोर्ट, नई दिल्ली
– तदैव-
Alliance Air 91 697
17.00 बजे
आगमन
17.10 बजे
प्रस्थान
प्रयागराज एयरपोर्ट, प्रयागराज
– तदैव-
स्टाफ कार द्वारा
18.00 बजे
आगमन
19.00 बजे
प्रस्थान
23.00 बजे
आगमन
दूरभाष एवं फैक्स सं0-0522-2238180 मो0नं0-9839609501, 9795101084, 6260691226
के.पी. कालेज ग्राउण्ड, प्रयागराज मा० मंत्री जी अमर उजाला द्वारा आयोजित शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर ट्रेड फेयर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे।
सम्पर्क सूत्र-श्री राहुल शर्मा जी, वरिष्ठ पत्रकार, अमर उजाला, प्रयागराज, मो0 9675898659
– तदैव-
6, कालिदास मार्ग, लखनऊ
स्टाफ कार द्वारा
संख्या-64/पी०एस० /मं०औ०वि०नि०प्रो० एन०आर०आई०नि०प्रो० / 2024, दिनांकः 03-10-2024 प्रतिलिपिः निम्नलिखित को कृपया सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषितः-
1. निजी सचिव, मा० मुख्यमंत्री / उप मुख्यमंत्रीगण, उ०प्र०। 2. निजी सचिव, मा० मंत्रीगण / राज्य मंत्रीगण (स्वतंत्र प्रभार) / राज्य मंत्रीगण, उ०प्र० ।
03-10-2024 (सुहेल अहमद)
निजी सचिव, ग्रेड-3
मा० मंत्री, औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन एन.आर.आई. एवं निवेश प्रोत्साहन उत्तर प्रदेश शासन।
3. औद्योगिक विकास आयुक्त/अपर मुख्य सचिव / प्रमुख सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास / निर्यात प्रोत्साहन विभाग,
उ०प्र० शासन।
4. मुख्य कार्यपालक अधिकारी, उ०प्र० राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण, कानपुर

