निकाय चुनाव के मद्देनजर बिलासपुर में धारा 144 लागू, उल्लंघन करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
धरना प्रर्दशन पर होगी कड़ी कार्यवही एसडीएम बिलासपुर
– धारा 144 का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी। – एसडीएम बिलासपुर
बिलासपुर। निकाय चुनाव और अन्य त्योहारों को देखते हुए शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है। इस दौरान धारा 144 का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम बिलासपुर मयंक गोस्वामी के अनुसार आगामी निकाय चुनाव, भीमराव अंबेडकर जयंती, ईंद, बुद्ध पूर्णिमा, को देखते हुए 10 अप्रैल से धारा 144 लागू की गई है तो 15 मई तक लागू रहेगी। इस दौरान आदर्श चुनाव आचार संहिता का सभी को पालन करना होगा
आचार संहिता का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। धरना स्थल को छोड़कर बाकी किसी भी स्थान पर धरना-प्रदर्शन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। बिना अनुमति के कोई भी जुलूस,धरना प्रदर्शन नहीं निकाला जा सकेगा। एसडीएम के अनुसार धारा 144 का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।