बिलासपुर में जीरो प्वाइंट बना मौत का बाइपास, हर दिन अपनों को खो रहे परिवार
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन ने एसडीएम बिलासपुर को सौंपा ज्ञापन
रामपुर। रामपुर- काठगोदाम हाईवे बाई पास बिलासपुर कस्बे से होकर गुजरता है। हाईवे के दोनों ओर घनी आबादी की बसावट है। उत्तराखंड के कुमायूं सभी जनपदों के वाहन और पर्यटक के लिए इसी हाईवे से होकर गुजरते हैं। ऐसे में स्थानीय वाहनों के साथ ही दूसरे राज्यों के वाहनों का आवागमन सबसे ज्यादा होता है। ऐसे में जीरो प्वाइंट क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाएं सबसे ज्यादा होती हैं। बिलासपुर बाई पास हाईवे में में दो स्थानों में ब्लैक स्पाट बनाए गए हैं। मण्डी समिति के सामने पहला ब्लैक स्पाट है, वहीं दूसरा स्पाट एक होटल जीरो प्वाइंट ब्लैक स्पाट बनाया गया है। बीते दिनों में जीरो प्वाइंट से कुछ दूरी पर ही स्कूल बस और केंटर लड़ गए थे। इस हादसे में अनेक बच्चे घायल, बिलासपुर काठगोदाम में हाईवे के फॉर लेन करने का निर्माण कार्य चल रहा है। इसके चलते भी जाम और दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ रही है।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के जिला महामंत्री ने आज एसडीएम बिलासपुर को उक्त जीरो प्वाइंट पर हो रही आकस्मिक दुर्घटनाएं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा जिसमें उक्त दुर्घटना वाले पॉइंट्स को सही करने की बात कही है । ज्ञापन देने वालों में नगर अध्यक्ष सुनील कुमार,नगर महामंत्री निरंजन लाल बंसल,सुरेश जैन,राकेश एडवोकेट,सुरेश जैन,नितिन गर्ग आदि उपस्थित रहे हैं।