*रक्षाबंधन पर्व के दृष्टिगत खाद्य पदार्थों की लगातार हो रही जांच।*
रक्षाबंधन पर्व के दृष्टिगत आम जनमानस को शुद्ध व सुरक्षित खाद्य पदार्थों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के जिलाधिकारी श्री जोगिंदर सिंह के आदेश के अनुपालन में सहायक आयुक्त ,खाद्य/अभिहित अधिकारी श्री सुनील कुमार शर्मा द्वारा लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है।
खाद्य सुरक्षा विभाग के जांच अभियान में 18 अगस्त, 2024 को रक्षाबंधन पर्व पर बिकने आई दुकानों पर रेडी मेड मिठाइयों के वाहन को स्थान पटवाई जनपद रामपुर में पुलिस बल,थाना- रामपुर के साथ चेकिंग के दौरान पकड़ा गया। जिसका मालिक बब्बन पुत्र तजजन , निवासी-महेशपुर मुरादाबाद है। उसके पास से 108 किलो रसगुल्ला 40 किलो सोन पापड़ी और 50 किलो लॉन्ज मिठाई का एक-एक नमूना जांच हेतु संग्रहित करके शेष बची मिठाइयां जो कि प्रथम दृष्टया मानव उपभोग हेतु अनुपयुक्त प्रतीत हो रही थी, को नष्ट कराया गया। नष्ट करायी गयी मिठाई लगभग तीन कुंतल जिसकी कीमत ₹20000 है। तीनो नमूने जांच हेतु प्रयोगशाला भेज दिए गए हैं।
जांच के दौरान अशोक कुमार, अज़रा बी मोहम्मद, खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण व वीरेंद्र कुशवाहा, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी भी सचल दल में मौजूद थे।