युवक ने किशोरी से की छेड़छाड़,मुकदमा दर्ज
मोहनलालगंज , लखनऊ । निगोहां के एक गांव निवासी किसान ने बताया उसकी 14वर्षीय नाबालिग बेटी ने मगंलवार की दोपहर खेत पर आकर उसे खाना खाने के लिये घर जाने को कहा ओर बेटी खेतो की देखभाल के लिये वही रूक गयी,जिसके बाद वो खाना खाने घर चला आया इस दौरान बेटी को अकेला देख गांव में रहने वाला रितिक उसके पास आकर छेड़छाड़ करने लगा ओर बदनियती से बेटी का हाथ पकड़कर खिचने लगा।इस दौरान युवक से अपना हाथ छुड़ाकर बेटी ने मौके से भागकर घर पहुंचकर आपबीती बताई।जिसके बाद पिता ने बेटी संग थाने पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत कर आरोपी के विरूद्व कार्यवाही की मांग की।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया पीड़ित पिता की तहरीर पर आरोपी युवक पर छेड़छाड़ व पाक्सो एक्ट की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी हैं।