*उन्नाव के थाना फतेहपुर 84 क्षेत्र अंतर्गत में हुई 2 लाख 80 हजार की लूट पुलिस छानती रही सीसीटीवी फुटेज की खाक*
*आईजी रेंज प्रशांत कुमार पहुंचे घटनास्थल व बैंक परिसर एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना डाले रहे डेरा*
*उन्नाव ब्यूरो* जनपद के थाना फतेहपुर 84 क्षेत्र अंतर्गत के ग्राम सुक्खा खेड़ा के पास एक युवक से बाइक सवार लुटेरों द्वारा 2 लाख 80 हजार रुपये लूट लिए गए तथा लूट की घटना को अंजाम देकर दहशत फैलाते हुए लुटेरे तमंचा लहराते हुए मौके से फरार हो गए। घटना लूट की घटित हो जाने की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। जिससे रूपयों की लूट हुई वह ग्राम टिकरा उमेगान निवासी पीड़ित छगनू प्रसाद बताया जा रहा है। पीड़ित ने बीते दिवस सोमवार की शाम को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) शाखा सफीपुर से 280000 के लगभग रुपये निकालकर वापस अपने घर जा रहा था। तभी 3 की संख्या में अज्ञात बाइक सवार लुटेरों ने उसका रास्ता रोक लिया और तमंचा दिखाते हुए पीड़ित से रुपयों भरा बैग छीन लिया और भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की पड़ताल शुरू कर दी। लाखों रूपये की लूट हो जाने की घटना संज्ञान में आते ही उन्नाव से पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना भी मौके पर पहुंचे। एवं एसपी के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ अरविंद चौरसिया व सफीपुर क्षेत्राधिकारी माया राय ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस टीमें गठित कर दी गई। संदिग्धों की पहचान के लिए पुलिस बल द्वारा CCTV फुटेज खंगाले जाने लगे। पुलिस कप्तान सिद्धार्थ शंकर मीना ने बताया कि लुटेरों की पहचान के लिए कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। लूट की घटना का शीघ्र ही अनावरण किया जाएगा। वहीं लूट घटना के दूसरे दिवस मंगलवार को आईजी रेंज लखनऊ प्रशांत कुमार भी सफीपुर पहुंच रुपए लूट घटनास्थल पर पहुंचे,, और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि लुटेरे और अपराधियों पर कार्यवाही व उनकी गिरफ्तारी में कोई कोर कसर ना छोड़ी जाए। आईजी रेंज प्रशांत कुमार ने मीडिया से रूबरू हो बताया कि सभी क्राइम विरोधी टीमों को निर्देशित कर अलर्ट कर दिया गया है। अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाना पुलिस की प्राथमिकता में शामिल है। संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है जल्द ही लुटेरे सलाखों के पीछे होंगे। उपरोक्त लूट की घटना, अपराध व अपराधियों के हौसलों को लेकर लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। आम जनमानस में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।