*नवरात्रि व अन्य पर्वों के दृष्टिगत मिलावट की प्रभावी रोकथाम हेतु चलाया गया अभियान, 05 नमूने लिये गये।*
जिलाधिकारी श्री जोगिंदर सिंह के आदेशानुसार और नगर मजिस्ट्रेट श्री संदीप कुमार वर्मा के निर्देशन में नवरात्रि एवं अन्य पर्वों के अवसर पर आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य व पेय पदार्थ उपलब्ध कराए जाने हेतु खाद्य एवं पेय पदार्थों में मिलावट पर प्रभावी रोकथाम हेतु जनपद में सहायक आयुक्त (खाद्य) ।।/अभिहित अधिकारी श्री सुनील कुमार शर्मा के द्वारा विशेष अभियान चलाया गया।
इस विशेष छापामार अभियान में रोशन बाग के पास स्थित मयूर मसाला उद्योग से कुटू के आटा का 01 नमूना लिया गया। साई मार्केट ज्वालानगर स्थित अन्नपूर्णा स्टोर के अंशुल सिन्हा पुत्र अजेन्द्र सिन्हा से मूंगफली का दाना और कुटू का आटा का 01-01 नमूना लिया गया तथा गुणवत्ता के संदेह पर 04 किलो कुटू का आटा सीज किया गया और ग्राम काशीपुर स्थित फईम स्वीट हाउस से छेना मिठाई और मिल्क केक का 01-01 नमूना लिया गया।
इस प्रकार विभिन्न खाद्य पदार्थों के कुल 05 नमूनें संग्रहीत करके जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गये। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त मिलावट की प्रकृति के अनुरूप सुसंगत धाराओं में मुकदमें दर्ज किये जायेंगे।
इस सचल दल में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह कुशवाहा, खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण श्री रामचन्द्र यादव, श्री अशोक कुमार, श्री मनोज कुमार, श्री राहुल शुक्ला, अजरा बी मोहम्मद उपस्थित रहे।