बिलासपुर में दुकानदार पैसे लेकर दुकानों के बाहर ठेले लगवा करा रहे अतिक्रमण
– पुरानी तहसील रोड पर फड़ वालों ने किया कब्जा
बिलासपुर। शहर में बाजारों के अंदर लगातार बढ़ रहे अतिक्रमण से ग्राहकों को ही नहीं व्यापारियों को भी परेशानी हो रही है। यहां दुकानदार खुद ही ठेले वालों से पैसे लेकर अतिक्रमण करवा दे रहे हैं। ऐसे में बाजारों में अतिक्रमण के कारण चलना मुश्किल हो गया है। परेशान व्यापारियों ने शहर थाना प्रभारी को भी लिखित शिकायत दी है। साथ ही बैठक कर अतिकमणकारियों के खिलाफ एकजुट होकर अभियान शुरू करने का भी निर्णय लिया गया है। व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द शहर के बाजारों से अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो वे नगर पालिका परिषद अधिकारियों के साथ-साथ एसडीएम कार्यालय पर भी प्रदर्शन करेंगे।
शहर का पुरानी तहसील रोड अतिक्रमण से बुरी तरह त्रस्त है इस रोड में बिलासपुर शहर ही नहीं देहात व केमरी, डिब्डीबा, आसपास के छोटे कस्बे, मजरे, भोट जैसे क्षेत्रों से भी लोग खरीदारी करने आते हैं। रूद्रपुर के लोग भी आते हैं। ऐसे में बाजारों में हर समय भीड़ रहती है। बाजारों में काफी भीड़ होने के कारण वैसे ही चलना मुश्किल रहता है, ऊपर से कुछ समय से बाहर के लोगों द्वारा बाजारों में कुछ फेरीवालों ने दुकानें किराए पर लेकर बाहर सड़कों पर ठेले लगाकर अतिक्रमण कर लिया है। साथ ही नालियों के ऊपर बड़े-बड़े पत्थर रखकर नालियों को बंद कर उन पर भी सामान रखकर कब्जा कर लिया है।
शहर के बाजारों में बाहर से आकर दुकानें करने वालों द्वारा ठेले सड़क पर दुकानों के सामने खड़ी कर कब्जा किया हुआ है। साथ ही बाहर सड़कों पर बाइक भी खड़ी कर देते हैं। लोग दुकानों के बाहर पैसे लेकर भी रेहड़ियां लगवा रहे हैं। इस बारे में कई बार नगर परिषद अधिकारियों से शिकायत की गई है। अब व्यापारियों की बैठक कर पुलिस को भी शिकायत दी गई है।
अंशुल गोयल, भाजपा व व्यापारी नेता
दुकानों के बाहर पैसे लेकर रेहड़ी व फड़ लगवाने वालों ने बाजार की सड़कों पर पूरी तरह से अतिक्रमण कर लिया है। जिससे लोगों का पैदल निकलना तक मुश्किल हो गया है। बाजारों में पैर रखने तक की जगह नहीं है। कई बार व्यापारी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। हमारी मांग है कि इन अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए तथा बाजारों में से अतिक्रमण हटवाया जाए।
