
किसानों की भागीदारी एवम् कार सेवा से बैगुल नदी पर बांध बनकर तैयार
– किसानों ने बांध स्थल पर किया पौधरोपण
– वरिष्ठ समाज सेवी एवम् पूर्व विधायक जयदीप सिंह बरार के नेतृत्व में जन सहयोग से चल रहा बांध निर्माण
खजुरिया । किसान कल्याण समिति के अध्यक्ष पूर्व विधायक जयदीप सिंह बरार के नेतृत्व में कार सेवा के माध्यम से खमरिया स्थित बैगुल नदी’ पर बांध बांधने से पहले धौरी नदी के दोनों किनारों पर पौधरोपण कार्य शुरू कर दिया। इन पौधों की सुरक्षा हेतु तारबंदी भी की जाएगी।
पूर्व विधायक ने बताया है कि बांध बांधने से पहले बांध से जुड़ी रामपुर और बरेली की धौरी नदी के दोनों किनारों पर जामुन, अर्जुन और केले के करीब दो सौ पौधों से अधिक लगाए जाएंगे। ताकि बांध क्षेत्र की सुंदरता बढ़ जाए। बांध बांधने के लिए बांध पर मिट्टी भी काफी एकत्रित हो चुकी है। किसान लोग बांध पर हमेशा तन मन और धन से अपने कार्यों में लगे हुए हैं। इस मौके पर वेदप्रकाश कश्यप, गजराज सिंह, प्रेमपाल मौर्य, किसान नेता बलवीर सिंह गगवार, ध्रुव सिंह, मोहम्मद अखलाक, बेदपाल सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
वरिष्ठ समाज सेवी, कृषक एवम पूर्व विधायक ने बताया कि बांध के किनारे दो हजार से ज्यादा बांस एवम अन्य पौधों का रोपण किया जाएगा जिससे पर्यावरण संरक्षण के साथ साथ बांध की भी सुरक्षा बनी रही ।
किसान कल्याण समिति के बैनर के नीचे चल रहे बांध निर्माण की चर्चा क्षेत्र में चल रही है कि जन सहयोग एवम कार सेवा से इतने बड़े प्रोजेक्ट को अमली जामा पहनाया जा रहा है वरिष्ठ समाज सेवी ने हमारे संवादाता को बताया कि जन सहयोग की भागीदारी से हम इस नदी पर बांध बना रहे है जिससे क्षेत्र के 12 से ज्यादा अधिक ग्रामों के किसानों को लाभ होगा साथ ही 70 से अधिक गांवों को बाढ़ से बचाव होगा। पर्यावरण संरक्षण को भी लाभ मिलेगा ।