रामपुर। जनपद में कोसी एवं अन्य नदियों में आई भारी बाढ़ के कारण किसानों की फसल के नुकसान के एवज में कृषि निवेश अनुदान में आपदा राहत के तहत दूसरे चरण में 4481 किसानों को 17418339 रुपए की आर्थिक सहायता उनके खातों में भेज दी गयी है।
फसल नुकसान के कारण किसानों को होने वाली आर्थिक क्षति की प्रतिपूर्ति के लिए शासन द्वारा निर्धारित व्यवस्था के अनुरूप जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार मादड़ के नेतृत्व में सभी तहसीलों में उप जिलाधिकारियों द्वारा लेखपालों के माध्यम से लगातार सर्वे का कार्य कराया जा रहा है।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/प्रभारी अधिकारी आपदा डॉ वैभव शर्मा ने बताया कि कृषि निवेश अनुदान में आपदा राहत के तहत दूसरे चरण में तहसील सदर के 1234, तहसील स्वार के 1002, तहसील टांडा के 55, तहसील मिलक के 661, तहसील बिलासपुर के 257 और तहसील शाहबाद के 1272 किसानों को चिन्हित किया गया है तथा उनके खातों में धनराशि भेजी जा रही है।
प्रथम चरण में 7462 किसान एवं दूसरे चरण में 4481 किसानों के साथ ही अब तक जनपद में बाढ़ के कारण प्रभावित 11943 किसानों को 47917946 रुपए की आपदा राहत पहुँचाई जा चुकी है।
सर्वे का कार्य लगातार जारी है, शासन द्वारा आपदा राहत मुहैया कराने के संबंध में जो मानक निर्धारित किए गए हैं उनके अनुसार पात्रता की श्रेणी में आने वाले प्रत्येक किसान को आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाएगी।