बिलासपुर में रेत का अवैध कारोबार जोरों पर, नदीनालों से निकाली जा रही रेत
– जिन क्षेत्रों में खनन कार्य स्वीकृत ही नहीं है वहां चल रहा है अवैध खनन का काला कारोबार
बिलासपुर। बिलासपुर तहसील क्षेत्र में इन दिनों रेत का अवैध कारोबार चल रहा है। सिकरौरा, रामनगर और रतनपुरा के बीच खेतो में रेत के डंप लगे हुए है। अवैध रेत से भरे ट्रेक्टर सरपट दौड रहे हैं। गांव के लोगों का कहना है अवैध रेत उत्खनन करने वाले माफिया अक्सर गांव के आसपास हथियार लिए दिखाई देते हैं। रेत माफियाओं खदान चलाकर नदी नालों से हजारों ट्रॉली रेत बिना रोक टोक धड़ल्ले से उत्खनन कर रहे हैं। वहीं बिलासपुर क्षेत्र में रेत का अवैध कारोबार की अधिकारियों को भनक तक नहीं है, जिसके चलते बिलासपुर क्षेत्र में धड़ल्ले से नदी नालों पर घाट बनाकर रेत निकाली जा रही है। खदानों को संचालित कर माफिया इन दिनों रेत का आसपास के गांवों में अवैध रेत के बड़े बड़े भंडार कर डंप लगाए जा रहे हैं। वही अवैध रेत उत्खनन परिवहन का खेल चल रहा है। अधिकारियों को जानकारी होने के बाद पुलिस और खनिज विभाग द्वारा कारोबारियों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है जिस कारण माफियाओं के दिनों दिन हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों में जगह जगह अवैध रेत का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है और वहीं ग्रामीण क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर डंपर द्वारा अवैध रेत का कारोबार माफिया पुलिस व खनिज विभाग अधिकारियों की मिलीभगत से चल रहा है। शासन प्रशासन भले ही अवैध रेत उत्खनन पर अंकुश लगाने का दाबे कर रही हो लेकिन हकीकत में जिला मुख्यालय से करीब 30 किमी दूर बिलासपुर तहसील क्षेत्र में लगातार नदी नालों रेत माफिया उठा रहे हैं। यहां तक अवैध रेत उत्खनन का काम जारी है। लेकिन इन अवैध रेत कारोबारियों पर अंकुश लगाने में खनिज और पुलिस प्रशासन पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है। गौरतलब है कि रेत माफिया सांठगांठ के चलते प्रतिदिन सेंजनी, रामनगर, भोगपुर, खंडिया, खानपुर, सिकरौरा, रतनपुरा, धारा नगरी ,मुंडिया, पजाबा, मुल्लाखेड़ा, पंजाब नगर सहित कई स्थान ऐसे हैं। जहां पर खदान स्वीकृत ही नहीं है। वही ऐसे स्थानों से रेत का खनन किया जा रहा है। रेत माफिया रेत का अवैध डंप लगाकर अपना कारोबार चमका रहे हैं। वही गांव के लोगों का आरोप है कि खनिज एवं पुलिस की मिलीभगत के कारण जिन गांवों से रेत भरे वाहन दिनरात अवैध ट्रैक्टर निकलते है वहां के लोग कई बार प्रशासन को शिकायत कर चुके हैं, लेकिन रेत के कारोबारियों बेधड़क वाहन थाने के सामने गुजरते हैं लेकिन कार्रवाई के नाम पर महज खानापूर्ति की जा रही है, कार्रवाई नहीं की जाती है जिसके चलते रेत माफिया बेधड़क सरकारी जमीन व नदी नालों से बड़े पैमाने पर रेत माफिया द्वारा व्यापार किया जा रहा है। इस मामले को लेकर अभी तक राजस्व विभाग, खनिज विभाग और पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की है। इस संबंध में बिलासपुर थाना प्रभारी सतेन्द सिंह ने बताया कि यदि रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है तो जांच कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।